top of page

JAI SHRI RAM

RAGHUPATI RAGHAV RAJA RAM

रघुपति राघव राजा राम 

Designer (17) (1).jpeg

रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम  

सुंदर विग्रह मेघश्याम  गंगा तुलसी शालग्राम  

भद्रगिरीश्वर सीताराम। भक्तजनप्रिय सीताराम 

जानकीरमण सीताराम । जयजय राघव सीताराम   

​हिंदी में अर्थ : -

रघुपति राघव राजा राम - हे श्री राजा राम ! हे रघुवंश के मुखिया , रघुकुल के वंशज

 

पतित पावन सीताराम   - हे माता सीता के पति श्री राम जी ! दुखी लोगों का भला करने वाले

सुंदर विग्रह मेघश्याम   - आप सांवले रंग के हैं और बारिश के बादलों के जैसे दिखते हैं

गंगा तुलसी शालग्राम   - तुलसी और गंगाजल से शालग्राम एक गोलाकार पत्थर के रूप में आपकी पूजा की जाती है.

भद्रगिरीश्वर सीताराम। - हे माता सीता के स्वामी , आप भद्राचल पर्वत के स्वामी है

भक्तजनप्रिय सीताराम । - हे भक्तों के प्रिय 

जानकीरमण सीताराम । - हे जानकी के प्रिय 

जयजय राघव सीताराम   - रघुकुल के वंशज और माता सीता के पति श्री राम जी की जय हो 

bottom of page